(www.hapurhulchul.com) नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ (युवा क्रायक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा 9 मार्च को अंतराष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति दौड़ का आयोजन जनपद हापुड़ के समस्त ब्लॉक में हुआ कार्यक्रम आयोजक सौरभ तोमर द्वारा बताया गया की नारी शक्ति दौड़ सभी प्रतिभागी के लिय उपयोगी भी है और फिट भी रहेत्ते है और खिलाड़ियों के लिय हर संभव प्रयास जारी है ताकि सभी खिलाड़ी अपने ब्लॉक और जनपद और राज्य का नाम रोशन कर सके |
https://hapurhulchul.com/?p=14364
1- कार्यक्रम धोलाना ब्लॉक के वी एन पब्लिक स्कूल पिलखुवा में आयोजित हुआ | प्रथम आदिति तोमर, दूतीय संजना तोमर, तृतीय भूमि तोमर विजेता रहे जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अलका रावत जी द्वारा किया गया |
2- कार्यक्रम हापुड़ ब्लॉक के विकास ग्लोबल स्कूल एंड डिफेंस एकेडमी बाबूगढ़ में हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्षा तेवतिया डायरेक्टर विकास ग्लोबल स्कूल एंड डिफेंस एकेडमी बाबूगढ़ द्वारा किया गया | प्रथम उन्नति, दूतीय स्वाति, तृतीय निधि विजेता रही |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
3- कार्यक्रम गढ़ मुक्तेश्वर के चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज गढ़ में आयोजित हुआ | प्रथम मानसी, दूतीय मानसी, तृतीय प्राची |
4- कार्यक्रम सिंभावली ब्लॉक के तिगरी ग्राम में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ सौरभ तोमर जिला अध्यक्ष हापुड़ द्वारा किया गया, प्रथम वंसिका, दूतीय हिमांशी, तृतीय हिमांशी प्राप्त किया | कार्यक्रम में शामिल रहे सचिन रावत,आकाश चौधरी,रंजीत सिंह, लखविंदर सिंह प्रेरणा वर्मा, साक्ष्री कश्यप |
संवाददाता अबरार की खास रिपोर्ट