
Hapur news -धौलाना पुलिस ने 1.50 लाख की अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
धौलाना पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान 1.50 लाख रुपये की कीमत की 27 पेटी देशी शराब बरामद की। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना पुलिस देहरा झाल पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार रोक ली।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेर सिंह निवासी नगला काशी, थाना कपूरपुर, हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 27 पेटी देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।