
हापुड़ के नीलकमल प्रजापति बने नेशनल घुड़सवारी चैंपियन
मेरठ में सेना के आरवीसी सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के खुड़लिया गांव निवासी नीलकमल प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन कर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
आरवीसी में सूबेदार के पद पर तैनात नीलकमल प्रजापति ने अपने घोड़े ‘रॉक’ के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने ओवरऑल 39 पेनल्टी स्कोर किया, जिसमें ड्रेसाज और क्रॉस कंट्री में भी 39 पेनल्टी रहीं। उन्होंने कुल 80.91 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया, जबकि जंपिंग में कोई पेनल्टी नहीं हुई।
प्रतियोगिता में सभी घुड़सवारों को 11 बाधाओं को पार करना था, जिसके लिए 14 प्रयास करने थे। नीलकमल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई और बधाइयाँ दीं।