Hapur News : बाबूगढ़ नगर पंचायत का होगा सीमा विस्तार
Hapur News: Babugarh Nagar Panchayat’s border will be expanded.
बाबूगढ़ | बाबूगढ़ नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को तीसरी बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया इसमें 28 प्रस्तावों में से 25 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई, जबकि तीन प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए हैं कि बैठक में नगर पंचायत की सीमा विस्तार का प्रस्ताव प्रमुख रहा, जल्द ही सर्वे कराकर शासन को सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा जाएगा |
आयोजित बोर्ड बैठक में (In the board meeting held)
नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा देवी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के माध्यम से कार्य कराने, नगर पंचायत की दुकानों का निर्माण कराने, दैनिक पथ विक्रेताओं से साप्ताहिक या मासिक यूजर चार्ज लिए जाने, नगर पंचायत का सीमा विस्तार, डोर टू डोर क्लेक्शन के लिए रिक्शा और कूड़ेदान खरीदने, सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट दिलाने का प्रस्ताव रखा गया है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
नगर पंचायत में (in the city panchayat)
इसके साथ ही नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग सड़क, कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर बनवाने सहित कुल 28 प्रस्ताव रखे गए है, जिनमें से 25 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गए है जबकि नगर पंचायत के भवनों को कर कम किए जाने, बंधन योजना कार्य की डीपीआर शासन को भेजने और ऑटो, टैक्सी चालकों से प्रतिदिन पार्किंग शुल्क लिए जाने के प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिल सकी |
इसके साथ ही बैठक में (Also in the meeting)
सभासदों से इन प्रस्तावों पर सुझाव मांगे गए है इसके साथ ही बैठक में आय व्यय का भी ब्योरा रखा गया एसडीएम/ईओ साक्षी शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के सीमा विस्तार के लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है जल्द ही सर्वे कराकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1