युवक की माँ को जाल मे फसाकर आरोपी ने 30 हजार रुपए हड़पे
The accused grabbed 30 thousand rupees by luring the young man’s mother.
गढ़मुक्तेश्वर | खादर क्षेत्र के गांव गडावली निवासी रवि कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है कि जिसमे बताय गया की काफी समय से उसका एक काम रूका हुआ है कुछ दिन पहले गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे फोन किया था तो जिसने वह काम पूरा कराने के लिए कहा, जिसके लिए आरोपी ने उससे 50 हजार रुपये की मांग भी की थी |
उसकी गैर मौजूदगी में (in his absence)
लेकिन उसने आरोपी को पैसे देने से इन्कार कर दिया था उसकी गैर मौजूदगी में युवक उसके घर पहुंचा, जहां आरोपी ने उसकी मां को अपने जाल में फंसा कर 30 हजार रुपये ले लिए जिसकी जानकारी मिलने पर उसने शिकायत की, तो आरोपी ने एक बार फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी पुलिस मामले की जांच कर रही है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1