Hapur News : बुलंदशहर न्यायालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.51 लाख रुपये हड़पे
Hapur News: Rs 3.51 lakh grabbed in the name of getting a job in Bulandshahr Court
पिलखुवा | बुलंदशहर न्यायालय में सहायक लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर दंपती ने 3.51 लाख रुपये हड़प लिए कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश पर दंपती और पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है थानांतर्गत क्षेत्र के गांव बड़ौदा हिंदूवान निवासी कृष्णपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि हापुड़ के हर्ष विहार निवासी बबलू सक्सेना ने उसके पुत्र प्रशांत की बुलंदशहर कोर्ट में सहायक लिपिक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3,51,701 रुपये हड़प लिए है |
https://hapurhulchul.com/?p=13824
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
पीड़ित ने बताया कि (The victim told that)
उसके द्वारा रुपये दंपती और उनके पुत्र के अलग-अलग बैंक खाता में भेजे गए हैं पीड़ित ने बताया कि अब उसे पता चला है कि बबलू को हापुड़ पुलिस ने 17 फरवरी को कोर्ट में नौकरी लगवाने के आरोप में जेल भेज दिया है पीड़ित द्वारा बबलू की पत्नी और पुत्र से रुपये का तकादा किया तो, वह बलात्कार के फर्जी मुकदमा में जेल भेजने एवं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं |
कृष्णपाल की शिकायत एवं (Krishnapal’s complaint and)
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कृष्णपाल की शिकायत एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हापुड़ हर्ष विहार निवासी बबलू सक्सेना, उसकी पत्नी बरखा सक्सेना और पुत्र लक्की सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की करवाई की जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
[banner id="981"]