Hapur News :
अधिवक्ता के साथ विरोध करने पर जान से मारने को दी धमकी
Threatened to kill if protesting with advocate
धौलाना | उप निबंधक कार्यालय में विधिक कार्य के संबंध में पहुंचे अधिवक्ता के साथ एक युवक ने पहले अभद्रता की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है | कस्बा धौलाना निवासी अधिवक्ता आदित्य कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार को तहसील मे स्थित उप निबंधक कार्यालय मे काम करने के लिए गया था |
https://hapurhulchul.com/?p=13566
जब इसका विरोध किया तो (when it was opposed)
उसने अभद्र व्यवहार करते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी युवक के खिलाफ पहले से ही धौलाना थाने में मुकदमा दर्ज है थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है |