Hapur News :
मरीजों के लिए संचालित स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा के बिलों में फर्जीवाड़े का आरोप
Allegation of fraud in the bills of health department’s ambulance service operated for patients
हापुड़ | मरीजों के लिए संचालित स्वास्थ्य विभाग की 102 और 108 नंबर एंबुलेंस सेवा के बिलों में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है डीएम के आदेश पर विभाग के नोडल ने बिलों की जांच भी शुरू कर दी है बिना सत्यापन बिल पास नहीं होंगे वर्ष 2022 में भी डीवीआर और पीसीआर में अंतर मिला था |
जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने (District President Vikas Kumar)
एंबुलेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने डीएम कार्यालय में दी शिकायत में बताया कि कार्यदायी संस्था अपने कर्मचारियों पर दबाव बनाकर फर्जी मरीजों की संख्या दिखाकर बिलों का भुगतान प्राप्त कर रही है फर्जी आधार संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके हर महीने लाखों का भुगतान लिया जा रहा है |
डीएम प्रेरणा शर्मा ने मामले का संज्ञान लेकर (DM Prerna Sharma took cognizance of the matter)
एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर और जीवनदायक यंत्रों की कमी है कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, जब मन चाहता है उन्हें निकाल दिया जाता है डीएम प्रेरणा शर्मा ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं इसी क्रम में एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी ने बिलों की जांच शुरू करा दी है |
ऐसे ही कई मामले (many similar cases)
बता दें कि वर्ष 2022 में भी ऐसे ही कई मामले सामने आए थे बड़ी संख्या में डीवीआर और पीसीआर रजिस्टरों में अनियमितता मिली थी | डीएम कार्यालय में की गई शिकायत उन्हें मिली है, इसी महीने चार्ज मिला है कोई भी बिल बिना सत्यापन पास नहीं होगा पूरे महीने के बिलों का सत्यापन कराया जाएगा |