Hapur News :
रोडवेज बस व स्कूटी में भिंड़त, स्कूटी सवार युवक की मौत
Collision between roadways bus and scooter, youth riding scooter dies
हापुड़ | थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत असौड़ा पुलिया के पास रोडवेज बस व स्कूटी में भिंड़त हो गई इसमें स्कूटी सवार डीपीआरओ कार्यालय में तैनात संविदाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया एंबुलेंस से घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
सोहन लाल ने बताया कि (Sohan Lal told that)
गांव सिखैड़ा निवासी सोहन लाल ने बताया कि उसका भतीजा राकेश कुमार पिछले डेढ़ वर्ष से हापुड़ नगर के मिनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला मुज्जफरपुरा में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था वह डीपीआरओ कार्यालय में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर था रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह स्कूटी से गांव कैली से अपने घर लौट रहा था बताया जा रहा है कि वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया |
हादसे की सूचना किसी ने (Someone informed about the accident)
और पीछे से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की सूचना किसी ने एंबुलेंस को दी सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मामले में उन्हें अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है |