रुपये देने के बावजूद भी टोल कर्मी द्वारा फास्टैग रिचार्ज नहीं किया
Fastag not recharged by toll worker despite paying money
पिलखुवा | छिजारसी टोल प्लाजा के प्रबंधक पर व्यापारी ने घंटों कार्यालय में खड़े रखने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है आरोप है कि रुपये देने के बावजूद भी टोल कर्मी द्वारा फास्टैग रिचार्ज नहीं किया
जिससे कार के टोल पार करने पर 140 रुपये कट गए व्यापारी ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है |
शुखिल गर्ग ने बताया कि (Shukhil Garg told that)
मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी शुखिल गर्ग ने बताया कि उसने शनिवार को टोल प्लाजा की खिड़की पर लाइन में लगकर लोकल फास्टैग रिचार्ज कराया था रविवार को गाजियाबाद जाने के लिए टोल प्लाजा पार करने पर उसे फास्टैग रिचार्ज नहीं होने का पता चला, और कर्मी की लापरवाही से उसके खाता से 140 रुपये कट गए |
आरोप है कि वहां पर (It is alleged that there)
जिसकी शिकायत करने व्यापारी टोल प्लाजा प्रबंधक के कार्यालय पहुंचा आरोप है कि वहां पर मौजूद प्रबंधक ने घंटों कार्यालय में खड़ा रखने के बाद अभद्रता की जिसकी पीडि़त द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष अंशुल मित्तल से फोन पर शिकायत की नगर अध्यक्ष के हस्तक्षेप पर प्रबंधक ने सीसीटीवी देख उनका फास्टैग रिचार्ज कराया |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1