बच्चों के लिए मीठा जहर बने बुढ़िया के बाल, देश मे यहाँ कॉटन कैंडी बेन
Old lady’s hair becomes sweet poison for children, cotton candy banned here in the country
Cotten Candy : बुढ़िया के बाल या कॉटन कैंडी (cotton candy) की बिक्री को पुडुचेरी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने राज्य में कॉटन कैंडी की बिक्री पर रोक लगा दी है बुढ़िया के बाल आज भी जहां दिख जाए, तो लोगों का इसे खाने के लिए मन ललचाने लगता है |इसे खाते ही बचपन की यादें ताजा होने लगती हैं इसको मुंह में रखते ही घुल जाने वाल नेचर और बेहतरीन स्वाद आज भी बचपन के दिनों की याद दिलाता है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, अपने जीवन में बुढ़िया के बाल न खाए होंगे |
तो यह स्वास्थ्य के लिए (so it’s for health)
लेकिन पुडुचेरी की उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) तमिलिसाई सुंदरराजन की मानें, तो यह स्वास्थ्य के लिए किसी मीठे जहर से कम नहीं है इसका सेवन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक (harmful) हो सकता है इसलिए पुडुचेरी सरकार ने इसकी बिक्री पर अब प्रतिबंध लगा दिया है | पुडुचेरी सरकार ने बुढ़िया के बाल की प्रतिबंध (restrictions) लगाने के पीछे का मुख्य कारण, कॉटन कैंडी के निर्माण में जहरीले रसायनों का उपयोग किये जाने को बताया है, इसमें कई ऐसे केमिकल डाले जाते हैं की, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं |
कॉटन कैंडी पर बैन की घोषणा (Announcement of ban on cotton candy)
पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कॉटन कैंडी पर बैन की घोषणा अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से की उन्हें अपने हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पेरेंट्स से अनुरोध किया कि बच्चों के लिए कॉटन कैंडी न खरीदें, क्योंकि इसमें हानिकारक केमिकल होते हैं, जो उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं |
https://youtu.be/cYIcRFFiAGU?si=pGJZBq2-kcIOQzfo
कॉटन कैंडी में (in cotton candy)
विडियो क्लिप (video clip) में राज्यपाल ने कहा, “कॉटन कैंडी में ‘रोडामाइन बी’ (Rhodamine B) नाम के जहरीले केमिकल का प्रयोग किया जाता है उन्होंने कहा कि पेरेंट्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बच्चों को ऐसे फूड्स (Foods) नहीं देने चाहिए, जिनमें आर्टीफिशियल रंगों (artificial colors) का इस्तेमाल किया जाता है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) की मानें तो ‘रोडामाइन बी’ नामक केमिकल कंपाउंड (chemical compound) डाई के समान काम करता है |
जिन विक्रेताओं के पास (vendors who have)
मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) की मानें, तो जिन विक्रेताओं (vendors) के पास खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दिया गया है क्वालिटी सर्टिफिकेट (quality certificate) है, वे कॉटन कैंडी बेच सकते हैं सरकारी अधिकारियों (Government officials) को यह निर्देश दिया गया है कि वे कॉटन कैंडी बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण (inspection) करें, अगर वे इसे बनाने के लिए हानिकारक केमिकल (harmful chemicals) का प्रयोग करते हैं, तो उनके लाइसेंस जब्त (license confiscated) किये जाएंगे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1