शादी मे बाराती और जनाती भिड़े,और सात फेरो से पहले ही दुल्हन गायब
Baraati and Janati clashed at the wedding, and the bride disappeared before the seven rounds.
Baraati and Janati : शादी-बारात में अनेकों पर छोटी-छोटी चीजों को लेकर झगड़े-फसाद के मामले सामने आ चुके हैं ऐसा ही एक मामला यूपी के फर्रुखाबाद से सामने आया है यहां झगड़ा सिर्फ खाने को लेकर हो गया, खाने में गर्म रोटी नहीं मिली तो बराती और जनाती आपस में भिड़ गए |
कुछ देर में तो दोनों ओर (in some time on both sides)
देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी मारपीट पत्थरबाजी में बदल गई, कुछ देर में तो दोनों ओर से कुर्सियों तक चलनी शुरू हो गईं इसमें कई कुर्सियां टूट गयीं, आधा दर्जन लोग दोनों ओर से मारपीट में घायल हुये बारात में झगड़ा-फसाद देखकर दूल्हा सात फेरों से पहले ही निकल लिया पुलिस ने पूरे मामले में जाँच पड़ताल की |
कासगंज जिले के एक क्षेत्र से रात में (At night from an area in Kasganj district)
बारात लौट गयी कासगंज जिले के एक क्षेत्र से रात में बारात आयी हुयी थी बैंडबाजे की धुनों पर बड़े ही धूमधाम के साथ बारात चढ़ाई गयी थी बाराती खाना खा रहे थे, बारात में गर्म रोटी को लेकर बाराती और घरातियों में झगड़ा हो गया इसमें दुल्हन और दूल्हा के भाइयों में विवाद बढ़ा तो मारपीट होने लगी करीब एक घंटे तक मारपीट होती रही |
https://www.youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632
उसके भाई व अन्य लोग (his brother and others)
मारपीट में 40 से अधिक कुर्सियां भी टूट गयीं दुल्हन पक्ष से उसके भाई व अन्य लोग घायल हुये वहीं दूल्हा पक्ष के पिता को चोट आयी रात में ही घटना की जानकारी पुलिस को हुयी तो पुलिस मौके पर पहुंची, आरोप लगाया गया कि दूल्हे के एक रिश्तेदार के पास दो लाख की नगदी और जेवर थे जिनको छीन लिया गया है |
जांच की सारे घटनाक्रम के बीच (Amidst all the developments of the investigation)
पुलिस ने पहुंचकर जांच की सारे घटनाक्रम के बीच दूल्हा कहीं चला गया सात फेरों से पहले दूल्हे के जाने की क्षेत्र में चर्चा भी हो रही है दोनों पक्षों में बात बनने लगी इसको लेकर पंचायत चलती रही | पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है |