Hapur News :-
थाना पिलखुवा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Police station Pilkhuwa arrested the wanted accused
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध (Crime) की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी (arrest of accused) हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० (M.A.S.) 50/24 धारा 376डी, 504,366 भादवि में वांछित अभियुक्त को डूहरी पेट्रोल पम्प (petrol pump) के पास से गिरफ्तार किया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही (advance legal proceedings) की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता (Name and address of the arrested accused) :-
मोनू उर्फ मुनेन्द्र पुत्र किशनपाल सिहं निवासी ग्राम परसिया थाना बिसौली जनपद बदायूं |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (arresting police team) :-
प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार त्रिपाठी थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
उ0नि0 श्री प्रमोद त्यागी थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
है0का0 321 सतेन्द्र सिहं थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
है०का 305 भगवती प्रसाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
का0 781 सन्नी कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड |
चालक है0का0 52 वीरेश कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड |