जेवर मे बन रहे नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर रेलमार्ग से जोड़ने का काम तेज़
The work of connecting the Noida International Airport being built in Jewar with the railway line is progressing rapidly.
International Airport : उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री (aviation minister) नंद गोपाल नंदी ने शुक्रवार मुरादाबाद मे कहा की जेवर मे बन रहे इंटरनेशनल हवाई अड्डा (International Airport) से सितम्बर मे कामर्सियल फ्लाइट (commercial flight) सुरु हो जाएगी | जेवर मे बन रहे नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अन्य सहरो की मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी (multi model connectivity) को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट साइट पर मथन किया गया | उत्तर मधय रेलवे ने बताय की जेवर को दिल्ली – हवाईअड्डा और दिल्ली – मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार हो गयी है |
एयरपोर्ट साइट पर बैठक हुई (Meeting held at airport site)
एयरपोर्ट की मुलती मॉडल कनेक्टिविटी को लेकर शुक्रवार को एयरपोर्ट साइट पर बैठक हुई प्रदेश के सिविल एविएशन निदेशक कुमार हर्ष और नॉएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नॉएडा अधिकारी सेलेन्द्र भाटिया की अगुवाई मे हुई बैठक मे सभी एजेंसियो ने रिपोर्ट प्रस्तुत की | नॉएडा एयरपोर्ट को रेलमार्ग से जोड़ा जाना है ताकि एयर कार्गो को फायदा मिल सकर |
जेवर एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट से (Jewar Airport to and from Jewar Airport)
बैठक मे उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियो ने चोला (दिल्ली -हावड़ा रेलमार्ग) से जेवर एयरपोर्ट और जेवर एयरपोर्ट से रुंधी रेलवे स्टेशन (दिल्ली -मुंबई कॉरिडोर) को जोड़ने के समभंद रिपोर्ट प्रस्तुत की | अधिकारियो ने बताया की इस की डीपीआर बन रही है | एलाइनमेंट का काम मतलब पूरा हो गया है ग़ाज़ियाबाद से नॉएडा ऐरपोट तक नमो भारत रुट को लेकर एनसीआरटीसी के अधिकारिओं के अपनी प्रगति बताई इसके लिए एनसीआरटीसी डीपीआर बना रहा है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
इंटरचेंज को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की (Presented its report regarding the interchange)
बैठक मे एनएचएआई के अधिकारिओं के एयरपोर्ट के लिए बनाये जा रहे इंटरचेंज को लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की | यह इंटरचेंज यमुना एक्सप्रेसवै के 32 वे किलोमीटर के पास बनाया जा रहा है | इसके अलावा दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने लिए बनाया जा रहा है ग्रेनन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति से अवगत कराया |