Hapur News :
एक युवक को ऋण दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले बैंक कर्मचारी को सीबीआई ने पकड़ा
CBI caught a bank employee who demanded a bribe of Rs 1 lakh in the name of getting a loan from a young man.
रिश्वत मांगने वाले बैंक कर्मचारी (bank employee asking for bribe)
A locality of Garhmukteshwar, Hapur : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के एक मोहल्ला आदर्श नगर निवासी मे एक युवक को ऋण (Loan) दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) मांगने वाले बैंक कर्मचारी (Bank employee) को सीबीआई (CBI) ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया दोपहर करीब तीन बजे बैंक में पहुंचने के बाद शुरू हुई कार्रवाई (action) देर शाम तक निरंतर चलती रही |इस दौरान अधिकारी (Officer) हिरासत में लिए गए कर्मचारी से अन्य लोगों के लोन के संबंध में भी जानकारी जुटाते रहे वहीं मौके से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं इस दौरान टीम ने आरोपी की बैंक के बाहर खड़ी कार की भी तलाशी ली |
https://hapurhulchul.com/?p=13027
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आदर्श नगर निवासी दीपक कुमार ने करीब दो माह पहले मेरठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की शाखा में चार लाख रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था इसमें लोन दिलाने वाले फील्ड ऑफिसर (field officer) ने बैंक के अन्य अधिकारियों (officials) के नाम पर एक लाख की रिश्वत (Bribe) की मांग की थी |जिसे लेकर दीपक ने संबंधित कर्मचारी को 20 हजार रुपये मंगलवार को देने का वादा किया था, जबकि शेष 80 हजार रुपये बुधवार को देने थे इस दौरान दीपक ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों (high officials) को देते हुए कार्रवाई की मांग की |