रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मे छात्र- छात्राओं को बाटे गए स्मार्टफोन
Smartphones distributed to students at Rudra Institute of Technology
At Rudra Institute of Technology : हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर के ग्राम नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Institute of Technology) में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत (under empowerment scheme) युवा तकीनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफ़ोन (smartphone) वितरण समारोह का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्या डॉ पूनम नागर (Dr Poonam Nagar) जी एवम् निदेशक डॉ० पवन तोमर (Dr. Pawan Tomar) ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की तत्पश्चात प्राचार्या महोदया व निदेशक महोदय ने कॉलेज के बीएससी साइंस(BSC Science), बीकॉम(BCOM), बीएससी गहविज्ञान(B.SC Home Science) एवम बीपीईएस (BPES) के छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये इस अवसर पर कॉलेज की प्रचार्या डॉ पूनम नागर ने कहा कि आज के इस डिजिटल युग में हमारे छात्र-छात्राओं को उच्च तकनीकी में दक्ष बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता (Priority) है |
https://hapurhulchul.com/?p=13027
इसलिए हमारे माननीय मुख्यमन्त्री श्री आदित्यनाथ योगी जी (Chief Minister Shri Adityanath Yogi ji) ने सभी छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन देने की योजना साकार कर दिखाई है निदेशक डॉ पवन तोमर जी ने छात्र-छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि आप सब अपनी प्रतिभा, कौशल, तकनीकी व परिश्रम के बल पर सरकार के नवभारत निर्माण के सपने को साकार करने में पूरा योगदान दे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
प्राचार्य महोदय ने यह भी कहा कि हमारे छात्र ही हमारे देश का भविष्य है और इस भविष्य को संवारने का काम रुद्रा ग्रुप कर रहा है इस अवसर पर , शैंकी त्यागी, विकास मोहन, कुमार राणा,हरेंद्र सिंह, सरफराज आलम, कविता रानी, रूचि शर्मा, एवं अन्य सभी शिक्षक एवं शिक्षकाएं उपस्थित रहे |