बड़े दिनों बाद बाजार में लौटी हरियाली सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े पेटीएम में फिर लोअर सर्किट
Greenery returns to the market after a long time, Sensex-Nifty rise, Paytm again lower circuit
बैकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई (Banking and financial sector shares fell) :
भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में सपाट ढंग से कारोबार करते दिखे | बाजार में बैकिंग और फाइनेंशियल (Banking and Financial) सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से गिरावट आई | हालांकि शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में हरियाली लौटी |
https://hapurhulchul.com/?p=12925
शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में हरियाली लौटी (Greenery returned to the market after initial slowdown) :
सोमवार की सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 218.89 (0.30%) अंकों की बढ़त के साथ 72,304.52 के स्तर पर कारोबार करता दिखा | वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी (nse nifty) 85.80 (0.39%) अंक मजबूत होकर 21,939.60 के स्तर पर पहुंच गया |
तीन दिनों में 42% तक टूटे पेटीएम के शेयर, निवेशकों को 20,500 करोड़ का नुकसान (Paytm shares fell by 42% in three days, investors lost Rs 20,500 crore) :
शुरुआती कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयरों में 10% की गिरावट दर्ज की गई कंपनी के शेयरों में पिछले तीन दिनों में 42% तक की गिरावट आ चुकी है इससे निवेशकों को 20,500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है | दो दिनों तक लगातार 20% की गिरावट होने के बाद एक्सचेंज (exchange) ने कंपनी के शेयरों में गिरावट के लिए 10% का लोअर सर्किट तय किया है |