हापुड निवासी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाला एजेंट यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार
Hapur resident, spying agent for Pakistani intelligence
agency ISI, arrested by UP ATS
एटीएस उ.प्र. को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैण्डलरों द्वारा कुछ छद्म नाम के व्यक्तियों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर एवं धन का लालच देकर
भारतीय सेना से सम्बंधित भारत की सामरिक व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण, गोपनीय व प्रतिषेधित सूचनाएं प्राप्त की जा रही है, जिससे भारत की आन्तरिक एवं बाहा सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना है। एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा इस आसूचना को विकसित करते हुए सूचनाओं को इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य संकलन किया गया
तो पाया गया कि सतेन्द्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शाहमहीउद्दीनपुर, थाना हापुड़ देहात, जनपद हापुड़ के नाम का एक व्यक्ति जो कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार में MTS (Multi-Tasking, Staff) के पद पर नियुक्त है तथा वर्तमान में मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत है, ISI के
हैण्डलर्स के संजाल में संलिप्त हो कर भारत विरोधी कृत्यो में लिप्त है तथा भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय व भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानो की सामरिक गतिविधियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को ISI के हैंडलर्स को धन के लालच में उपलब्ध करवा रहा है।
सतेन्द्र सिवाल उपरोक्त को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ पर बुलाकर नियमानुसार पूछताछ की गयी और उसके द्वारा भेजी गयी सूचनाओं के संबंध में जानकारी की गयी तो सतेन्द्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहनता से हुई पूछताछ में सतेन्द्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
सतेन्द्र उपरोक्त वर्ष-2021 से मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में IBSA (India Based Security Assistant) के पद पर कार्यरत है।
उपरोक्त के संबंध में थाना-एटीएस, लखनऊ पर मु.अ.सं.-02/2024 अंतर्गत धारा-121A भा.द.वि. तथा 3/5/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 दर्ज कर अभियुक्त सतेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामदगी: मोबाइल फोन- 2. आधार कार्ड 1, पैन कार्ड-1, पहचान पत्र 1 व 600 रुपये नकद ।
[banner id="981"]