Where did accused Rashid get the pistol? Investigation started, police of many police stations worked hard :
मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने तमंचा तान दिया। इसके बाद खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर आत्महत्या की धमकी दे डाली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। तमंचा कहां से आया इसकी जांच की जाएगी।
कई थानों की पुलिस के पसीने छुड़ाने वाले राशिद के पास तमंचे कहां से आए, इसकी जांच भी पुलिस करेगी। तमंचों के बारे में पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। राशिद को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जानलेवा हमले के मामले में शनिवार को देहली गेट पुलिस सराय लालदास में राशिद को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस के सामने आरोपी ने जमकर हंगामा किया था। उसने एक पुलिसकर्मी का गिरेबान पकड़कर उस पर तमंचा तान दिया था।राशिद ने अपने साथी को छोड़ने की मांग की। इससे पहले आरोपी ने हवाई फायरिंग भी की थी। बाद में खुद की कनपटी पर तमंचा रख पुलिस को आत्महत्या की धमकी दी।
https://hapurhulchul.com/?p=12601
इस दौरान उसने पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स पहुंची थी। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद किसी तरह तमंचा छीनकर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने ले गई थी।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि राशिद के पास से दो तमंचे बरामद हुए थे। यह तमंचे उसके पास कहां से आए, इसकी जांच की जाएगी। पूछताछ में उसने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।