बुलंदशहर :
Fire broke out in furniture shop due to battery explosion :
फर्नीचर की दुकान में बैटरी फटने से लगी आग, राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को दी आग लगने की सूचना। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने फायर कर्मियों की मदद से आग पर किया जल्द काबू। आग लगने से फर्नीचर मालिक को हुआ लाखों रुपए का नुकसान।
फर्नीचर मलिक ललित कुमार की मां का कल हुआ था देहांत दुकान थी 2 दिन से बंद। फर्नीचर की दुकान में अचानक बैटरी फटने से आग लगने का माना जा रहा है कारण बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के लल्ला बाबू रोड वसुंधरा फर्नीचर का है मामला।