Fourth accused of Sarfaraz’s murder arrested :
गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने सरफराज हत्याकांड में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया हैै। आरोपी के तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले जिला अमरोहा के गांव गंगवार निवासी सरफराज की गोली मारकर हत्या के बाद शव को कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के निकट रजवाहे में फेंक दिया था।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। सरफराज मिनी ट्रक चलाता था। उसकी हत्या मिनी ट्रक में भरे 30 लाख रुपये के स्क्रैप का माल लूटने और इसके बंटवारे को लेकर कई गई थी। जिसमें पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें शामिल चौथा आरोपी अनस निवासी गंगवार फरार चल रहा था। पुलिस ने 26 जनवरी को सूचना के आधार पर अनस को गांव अठसैनी के निकट एक ढाबे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
[banner id="981"]