First attacked with knives and then shot, Delhi’s bloody incident captured in CCTV :
उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है. शास्त्री पार्क इलाके में देर रात आपसी रंजिश के चलते चार लड़कों ने 25 साल के एक शख्स पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. फिर पीड़ित के पैर में गोली मारी. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है, कि यह घटना पास के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में लगी है |
आरोपी पीड़ित के दोस्त :
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना शास्त्री पार्क इलाके के अंदर बुलंद मस्जिद के पास में देर रात समीर नाम के करीब 25 साल के लड़के के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों के नाम बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम निवासी बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क है. बताया जा रहा है कि यह पीड़ित के दोस्त हैं |
पीड़ित की हालत गंभीर :
जिला डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को शास्त्री पार्क में फायरिंग की पीसीआर से कॉल मिली थी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. समीर अहमद के दोनों पैरों में चोट लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल और फिर आरएमएल अस्पताल रेफर कर दिया है | पीड़ित का आरोप है कि बिलाल, सऊद, फिरोज और सलीम ने उस पर चाकू से हमला किया और फिर बिलाल ने उसे गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. बताया जा रहा है, कि सभी एक साथ शराब पी रहे थे. फिर उन में झगड़ा होने लगा और इसके बाद बिलाल ने अन्य तीन फिरोज उर्फ बोना, सऊद और सलीम के साथ मिलकर पीड़ित पर चाकू से हमला किया और गोली मार दी |
https://hapurhulchul.com/?p=12564
पुलिस की कार्रवाई जारी :
घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए हैं. उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में लगी है. पुलिस की कार्रवाई जारी है |
[banner id="981"]