Hapur News :
Flag hoisting program organized in Collectorate premises
26 जनवरी 2024। आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने निर्धारित समय 8:30 पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ध्वजारोहण स्थल पर तिरंगा फहराया तथा संविधान की प्रस्तावना दोहराया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों को मिष्ठान वितरण तथा उपहार भेंट किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के दौरान उन्होने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता दिलाने में बलिदान महान पुरुषों को याद करने का समय है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार ने कहा गणतंत्र पर्व मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महान पुरुषों को के योगदान को याद करना है उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक पालन करके देश में योगदान देना चाहिए। कलेक्ट्रेट सभागार में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया तथा जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने में अच्छा कार्य करने वाले जीएस मेडिकल कॉलेज तथा डिस्टिक कंबाइंड हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
https://hapurhulchul.com/?p=12492
माननीय राज्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन श्री नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी कलेक्ट्रेट परिसर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।