जिला भूमि एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
District Land and Conservation Committee meeting held in
Collectorate Auditorium
हापुड़ – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला भूमि एवं संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट सभागार में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति के द्वारा संस्तुति किए गए कार्यों के कार्य संपन्न होने से पूर्व, कार्य अवधि की तथा कार्य समाप्ति के बाद की फोटो को संकलित किया जाए साथ ही इस परियोजना की उपयोगिता की भी जानकारी दी जाये।
उन्होनें सभागार मे उपस्थित विभिन्न स्वयं सहायता समूह के महिलाओं से लाभान्वित की जानकारी प्राप्त की। जिस पर कृष्ण स्वयं सहायता समूह की सुनीता सैनी ने बताया कि एनआरएलएम के तहत 15 हजार तथा सीएफएल के तहत 1 लाख 10 हजार की धनराशि प्राप्त हुई है। जिसके द्वारा हम महिलाएं को रोजगार प्राप्त हो रहा है।
सुनीता शर्मा ने बताया
समूह की महिलाए परचून की दुकान, पार्लर, सिलाई, तथा अन्य कार्य कर रहे है। नारी एकता स्वयं सहायता समूह की सुनीता शर्मा ने बताया कि हम महिलाएं बिजनेस को बढ़ा रहे हैं तथा अब अपने पति पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण तथा वित्तीय समावेशन में बढ़ावा मिला।
जिलाधिकारी ने कहा
लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की रूबी नें बताया कि हम लोगों के द्वारा सर्फ तथा फिनयाल आदि बनाया जाता है परंतु सर्फ और फिनायल के बेचने की समस्या हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सर्फ तथा फिनायल की पैकेजिंग तथा ब्रांडिंग करके स्थानीय उपभोक्ताओं को प्रस्तुत किया जाए। उन्होनें ने कहा कि स्वयं सहायता समूह को निम्न ब्याज दर पर सरकार द्वारा वित्तीय सहारा दिया जा रहा है
स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जा रही
वह इस वित्तीय लाभ का उपयोग कॉस्मेटिक तथा अन्य रोजगार प्राप्त करने में कर रहे हैं। उन्होने कहा की स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादो की गुणवत्ता बढ़कर के स्थानीय स्तर पर उपभोक्ता तैयार कर सकते हैं। स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिय जनपद मे संचालित होने वाली योजनाओं मे स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह के सामानों की मार्केटिंग की समस्या पर कहा कि वह अपने सामानों की गुणवत्ता बढाये , पैकेजिंग तथा ब्रांडिंग करें जिससे सामान लोकल मार्केट में तेजी से विस्तृत हो।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला विकास अधिकारी, भूमि सरक्षण अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगढ़ एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहे।