ईवीएम/वीवीपैट के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त
Master trainer appointed for training of EVM/VVPAT
हापुड़ । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को संपन्न करने के लिए ईवीएम/वीविपैट के प्रयोग के लिय जनसामान्य के लिए समुचित प्रदर्शन प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं प्रत्येक सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय/ तहसील मुख्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों के माध्यम से ईवीएम/वीविपैट का समुचित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत 10 जनवरी से 29 फरवरी तक किया जा रहा है।
जिसके तहत जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट एवं तीन सहायक रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय/तहसील मुख्यालय पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों के माध्यम से प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल संचालन के लिया मास्टर ट्रेनेर की नामित किया गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर हापुड़ में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक के लिय मास्टर ट्रेनर श्री सत्येंद्र अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग 9457957730, 21 जनवरी से 31 जनवरी तक अवर अभियंता एचपीडीए श्री सुभाष चंद्र चौबे 9068671444, 1 फरवरी से 10 फरवरी तक अनुदेशक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदलपुर श्री राजकुमार 9540257726, 11 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक अवर अभियंता नलकूप खंड द्वितीय श्री बृजमोहन मोगा 8218946475, 21 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक अनुदेशक आईटीआई सिंभावली श्री अमित कुमार 9720595832 तथा दिनांक 10 जनवरी से 29 फरवरी 2024 तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय नगर पालिका परिषद श्री जुल्फिकार अहमद को नामित किया गया है।
तहसील धौलाना में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों के लिय 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक आईटीआई सिंभावली अनुदेशक श्री धर्मेंद्र कुमार 9457542625, 1 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक राजकीय पॉलिटेक्निक हिंदलपुर लेक्चर श्री चंदन सिंह 7698818935 तथा
तहसील हापुड़ में ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों प्रदर्शन केंद्र के लिए 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक अनुदेशक आईटीआई श्री आशीष गौतम 8527819244, 1 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता श्री रईस अहमद 9456016933, तहसील गढ़मुक्तेश्वर पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों के लिया 10 जनवरी से 31 जनवरी तक अनुदेशक आईटीआई सिंभावली श्री सुभाष कुमार 9992690794, 1 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक अवर अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण खंड 14 गढ़मुक्तेश्वर श्री मंजीत सिंह 7060348001 को नामित किया गया है।
उन्होने कहा की प्रशिक्षण में सभी की उपस्थिति अनिवार्य है और इस कार्य मे किसी भी प्रकार शिथिलता या लापरवाही बरती जाने पर संबंधित के विरुद्ध निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।