जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम/वीवीपैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता केंद्र का उद्घाटन किया
District Magistrate EVM/VVPAT training and awareness center
in Collectorate premisesinaugurates
हापुड़ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट के संचालन का प्रशिक्षण एवं जागरूकता केंद्र का उद्घाटन जिला अधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने फीता काटकर किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार स्थापित प्रशिक्षण एवं जागरूकता केंद्र में मतदाताओं को अपने मत के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि शहर की जनसामान्य इस केंद्र पर आकर के मतदान प्रक्रिया की जानकारी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान बढाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री सत्येंद्र उपस्थित हैं जो लोगों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रशिक्षण एवं जागरूकता केंद्र पर कलेक्ट्रेट परिसर में आए लोगों ने डमी मतदान करके जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।