थाना सिम्भावली पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया सफल अनावरण
Police station Simbhawali successfully unveiled the incident of blind murder of a woman
महिला की हत्या की घटना में संलिप्त मुख्य हत्यारोपी (25000/- रुपये के इनामिया) सहित 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से घटना में 20,230/- रुपये नकदी, आलाकत्ल अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार बरामद।
जमीनी विवाद व अवैध सम्बन्धों के चलते की गई थी महिला की हत्या।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व दिल्ली में हत्या, लूट, डकैती, चोरी व बलवा आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।