Painful death of a laborer after falling into the furnace in Pilkhuwa of Hapur district
जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा में लोहा गलाने वाली एक फैक्ट्री में सफाई कार्य के दौरान एक मजदूर की भट्टी में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खेड़ा के पास एक लोहा गलाने की एक फैक्ट्री है। जिसमें रविवार को सफाई कार्य चल रहा था।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बिहार निवासी संजीत माझी मजदूरी करता
था। रविवार को सफाई के दौरान उसका पैर फिसलकर भट्टी में गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। घटना से अन्य मजदूरी में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी।
[banner id="981"]