हापुड़ के मंशा देवी मंदिर का क्या है महत्व, जहाँ गायक कन्हैया मित्तल भी आते हे दर्शन करने
What is the importance of Mansha Devi temple of Hapur,
where singer Kanhaiya Mittal also comes to visit?
हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं, जिनका अपना विशेष महत्व है. इन्हीं में एक है मां मनसा देवी. मां मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री और नागराज वासुकी की बहन के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि मां मनसा के प्रसिद्ध एक ऐतिहासिक मंशा देवी मंदिर है। मान्यता है कि मां मंशा देवी यहां आने वाले अपने सभी भक्तों की मुरादें पूरी करती हैं। कहा जाता है कि यहां दूर- दूर से लोग मन्नतें मांगने आते हैं। हापुड की मनसा देवी माता के भक्तो में प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल भी शामिल है वह चार से पांच बार हापुड आ कर माता रानी के दर्शन कर चुके है
जो भी मां के द्वार पर पहुंचता है मां मनसा देवी उन भक्तों की सभी मन्नते पूरी करती हैं. मां के नाम का ही अर्थ इच्छा पूरी करने वाला है. मनसा का अर्थ ‘इच्छा’ है. हापुड के बुलंदशहर रोड पर स्तिथ मां मनसा के मंदिर का क्या इतिहास है आइये जानते है कहा जाता है माता मनसा देवी का मंदिर कई सो वर्ष पुराना है
मंदिर कमेटी के प्रधान बताते है
मंदिर कमेटी के प्रधान बताते है की कई सो वर्ष पूर्व इस स्थान पर पहले कभी शिव मंदिर था , उस दौरान मंदिर के पास कुछ मजदूर खुदाई कर रहे थे जिन्हे खुदाई के दौरान पिली धातु की माता की एक प्रतिमा मिली थी सोने जैसी पिली धातु की दिखने के कारण एक मजदूर के मन में लालच आ गया और वह माता की प्रतिमा अपने साथ अपने घर ले गया , रात को वह मजदूर जब सो गया तो माता उस मजदूर के सपने आई और बताया की वह माता मनसा है और माता ने मजदूर से उसी स्थान जहा वह प्रतिमा पाई गयी थी वहा स्थापित करने के लिए कहा , इसके बाद मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित की गयी और मंदिर को नाम दिया गया माता मनसा देवी मंदिर कहा जाता है मंदिर परिसर के पिछले भाग में पहले अखाडा हुआ करता है,
मंशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
तभी से लोग माता का पूजन करते आ रहे है , इस मंदिर की खास बात यह है हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्तिथ इस मंदिर में माता की प्रतिमा में उलटे शेर पर सवर होकर बैठी है और कहा जाता है माता सबके उलटे कामो को सीधा करती है।कहा जाता है जो भी विश्वास के साथ माता के दर्शन करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है आज मंशा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। प्राचीन मंदिर में भोर पहर से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। दिन भर मां का पूजा पाठ चलता रहेगा। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों से नगर भक्तिमय बना रहा।
कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा
नवरात्रो में मंशा देवी माता के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। भोर पहर से ही मां के जयकारे लगते रहे। मंदिर के पंडित ने बताया कि मां मंशा की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती है। भक्तों ने मां को प्रसन्न किया। हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मां मंशादेवी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां भक्तों के लिए बर्फ की गुफा लगाई जाएगी तथा मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का अवसर भक्तों को हापुड़ में मिलेगा।
श्री मंशादेवी मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज तथा कल अक्टूबर की शाम पांच बजे से नवरात्रि महोत्सव का आनंद भक्त ले सकते हैं। जहां बर्फ की गुफा के साथ-साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन भी श्रद्धालु कर सकते हैं। मां मंशादेवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। जहां बाइस अक्टूबर को छप्पन भोग तथा तेहिसअक्टूबर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा