इरशाद हत्याकांड :थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने फौजी मनीष समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Irshad murder case: Police station Bahadurgarh arrested
three accused including soldier Manish.
गढ़मुक्तेश्वर। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में विजयदशमी की शाम हुई इरशाद की हत्या के मुख्य आरोपी सेना के जवान मनीष सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बृहस्पतिवार को सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए मनीष, दीपक और योगेश ने बताया कि वह गांव में ही रामलीला देखकर आए थे। रास्ते में खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। तभी वहाँ पहुंचे इरशाद की बाइक अनियंत्रित होकर उनसे टकरा गई। इसके बाद उनके बीच गाली-गलौज हो गई। विवाद के दौरान मनीष अपने साथियों दीपक, योगेश, गगन, छोटू और दिनेश के साथ मिलकर इरशाद को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान अधिक पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई। सीओ ने बताया कि इरशाद के परिजनों ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसमें लेनदेन का भी उल्लेख है। इस संबंध में भी गहनता से जांच कराई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थानाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इरशाद के साथ उनका उठना बैठना था। शराब के नशे में वे लोग बहुत बड़ी गलती कर बैठे। थानाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि घटना के समय मनीष और दीपक नशे में थे। अचानक से ही शराब के नशे में गुस्सा आ गया। थानाध्यक्ष का कहना है कि फौजी मनीष के इशारे पर उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने इरशाद के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इरशाद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोट लगने के कारण ही मौत होना आया है।
फौजी मनीष सुडान में शांति सेना में तैनात था। इस वजह से उसको दोगुना वेतन मिलता था। फौजी मनीष कुछ दिन पहले ही अवकाश पर आया था। दोस्तों पर खूब पैसे खर्च कर रहा था। आए दिन साथियों के साथ शराब पार्टी भी करता था।
[banner id="981"]