ब्रजघाट और अल्लाबख्शपुर के बीच अचानक रुकी ट्रेन
Train stopped suddenly between Brajghat and Allabakhshpur
ब्रजघाट और अल्लाबख्शपुर के बीच सूनसान जंगल में अचानक ट्रेन रुकने से उसमें सवार महिला बच्चों समेत सैकड़ों यात्री किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो गए।
लखनऊ से दिल्ली को जा रही 12583 डबल डेकर ट्रेन बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे ब्रजघाट से पहले गांव अल्लाबख्शपुर के सामने अचानक रुक गई।
करीब आठ मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन फिर से अपने गंतव्य के लिए खाना हो गई।सुनसान जंगल में अचानक ट्रेन रुकने से उसमें सफर कर रहे महिला बच्चों समेत सैकड़ों यात्रियों में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बेचैनी व्याप्त हो गई।
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह का कहना है कि लखनऊ से दिल्ली जाते समय डबल डेकर ट्रेन ब्रजघाट पार करने के बाद अचानक रुक गई थी।
परंतु ट्रेन चैन पुलिंग होने अथवा कोई पशु सामने आने के कारण रुकी थी फिलहाल इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाई हैं।