एक माह देरी से शुरू हुआ गुड़ के कारोबार में बंपर आवक
Bumper arrivals in jaggery business started one month late
एक माह देरी से शुरू हुए गुड़ के कारोबार के लिए अब हापुड़ मंडी में बुधवार से गुड़ की आवक शुरु हो गई है।
प्रथम दिन ही गुड़ की बम्पर आवक होने से गुड़ बाल्टी बढ़िया के भाव 1400 रुपए प्रति 40 किलो खुला जबकि गत वर्ष गुड़ का भाव 2180 रुपए 40 किलो खुला था।
हापुड़ मंडी में बुधवार को करीब 25 गाड़ी गुड़ की पहुंची। वही गुरुवार को 15 गाड़ी गुड़ की मंडी में उतरी।
हापुड़ में गुड़ का कारोबार एक माह लेट शुरु होने से गुड़ की रिकार्ड आवक हो रही है। गुड़ की मुख्य मांग आसाम, गुजरा और बंगाल से आई है।
व्यापारियों का कहना है कि इस साल गुड़ का कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है। हापुड़ मंडी में आए गुड़ बाल्टियों को बोलियों के लिए चबूतरों पर रखा गया।
गुड़ व्यापारी जगदीश प्रधान, अनुज गोयल, सुनील जैन, सहित बड़ी तादाद में व्यापारी एकत्र हुए और गुड़ बोली शुरु हुई। गुड़ बाल्टी का भाव 1400 रुपए प्रति 40 किलो खुला | वही 35 सौ रुपये कुंतल गुड़ का भाव रहा।
[banner id="981"]