हापुड़ में अवैध कालोनियां काटकर कॉलोनाईज़र दिखा रहे लोगों को आशियाना का सपना
By cutting illegal colonies in Hapur, colonizers are showing the dream of home to the people.
हापुड़ में एचपीडीए लगातार अवैध निर्माण एव अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर रहा है हापुड़ के अलग-अलग जगहों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई |
लेकिन अभी भी एक ऐसा स्थान है जोकि एचपीडीए की निगाह से बचा हुआ हैं। हम बात कर रहे है हापुड़ के जरोठी रोड पर विजय विहार की ,यहां अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनी काटी जा रही हैं।
हापुड़ के जरोठी रोड पर अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों पर है। लोगों को गुमराह कर मार्ग पर बड़े-बड़े सपने दिखाकर लोगों को यहां प्लॉट बेचे जा रहे हैं।
कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर एचपीडीए ने कुछ खास कार्रवाई नहीं की है जिसके चलते कॉलोनाईज़रों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं
जिससे एचपीडीए पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रश्न यह भी उठता है कि एचपीडीए की जेसीबी हापुड़ के जरोठी रोड पर विजय विहार पर कब चलेगी यह सवाल बना हुआ है?
हापुड़ के जरोठी रोड पर विजय विहार अवैध कॉलोनी काटी जा रही हैं। बिचौलियों के माध्यम से इन प्लॉटों को भोले-भाले लोगों को गुमराह कर बेचा जा रहा है।
भूखंडों में बांटकर प्लॉट का सौदा हो रहा है। एचपीडीए वैसे तो अन्य स्थानों पर बड़े स्तर पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ अभियान चला रहा है लेकिन इन अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई कब होगी?