
हापुड़ में एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, परेड की ली सलामी
SP inspected the police line in Hapur, took salute of the parade
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली गई।
परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
फील्ड यूनिट का निरीक्षण कर घटना स्थल पर पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने परेड के पश्चात पुलिस लाइन्स परिसर, मेस, बैरक, शस्त्रागार, सीपीसी कैंटीन, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यावधिक रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया
[banner id="981"]