दस पॉश कालोनियों की तीन घंटे गुल रही बिजली सप्लाई
Ten posh colonies lost power supply for three hours
नगर के रेलवे रोड स्थित विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर की गुरूवार की शाम लीड फूंक गई। इससे करीब दस पॉश कालोनियों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
तीन घंटे बिजली बाधित होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों को सामना करना पड़ा। बिजली बाधित होने से रेलवे रोड के बाजार में अंधेरा छाया रहा।
नगर के रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर पर बिजली विभाग का 220 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा है। इस ट्रांसफार्मर से करीब दस मोहल्ले के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई दी जाती है।
इसमें रेलवे रोड, सीता गंज, कलक्टर गंज, शिवपुरी, फ्री गंज रोड आदि मोहल्लों को सप्लाई दी जाती हैं।
गुरूवार की शाम करीब 4 बजे ट्रांसफार्मर की लीड फूंक गई। जिससे दस कालोनियों की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
एक घंटे तक बिजली बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों को फोन कर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के एक घंटे बाद निगम की टीम लीड को दुरूस्त करने पहुंची। लेकिन लीड सहीं करने में करीब एक घंटे का समय लग गया।
करीब सात बजे सप्लाई बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। अधिशासी अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की लीड खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे दुरूस्त कराकर सप्लाई को बहाल कर दिया गया।
[banner id="981"]