जूलरी शॉप में चोरी करने वाला बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार, कार-कीमती सामान बरामद
The criminal who stole from a jewelery shop was injured by a bullet, one absconding, car and valuables recovered.
हापुड़ में सिंभावली पुलिस और ज्वैलर्स की दुकान में चोरी कर फरार होने वाले कार सवार बदमाशों के बीच बुधवार की सुबह नहर पटरी पर मुठभेड़ हो गई।
जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सेंट्रो कार, गैस सिलेंडर, कटर, एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और ज्वैलर्स की दुकान से चोरी किए गए पीली में सफेद धातु के आभूषण आदि सामान बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी को भगा लिया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम आमिर निवासी फुलडी थाना कोतवाली जनपद हापुड़ बताया है।
जबकि फरार बदमाश के बारे में भी जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[banner id="981"]