हापुड़ पुलिस से मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Criminal carrying reward of Rs 10,000 arrested in encounter with Hapur police
हापुड़ के हाफिजपुर थाना पुलिस की मंगलवार की रात को 10 हजार इनामी बदमाश से घुंघराला अंडरपास के पास मुठभेड़ हो गई।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर घायलवस्था में बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी कैलाश चंद पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 10 हजार का इनामी बदमाश घुंघराला के रास्ते बुलंदशहर जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर चेकिंग शुरू कर दी।
बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, तो पुलिस को देखकर फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई।
जिससे बदमाश नीचे गिर गया। पूछताछ करने पर जिला मेरठ थाना जानी निवासी वसीम है। बदमाश कपूरपुर से चोरी के मुकदमे में फरार चल रहा था।
जिस पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है
सीओ ने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।