हापुड़ : शहर के कई मोहल्लों की पांच घंटे ठप रही बिजली सप्लाई
Hapur: Electricity supply stopped for five hours in many localities of the city.
नगर के दिल्ली रोड पर बिजली विभाग की लाइन में मंगलवार की शाम फाल्ट हो गया। इस लाइन से जुड़ा दिल्ली रोड बिजली घर पांच घंटे के लिए ठप हो गया।
रात 12:30 बजे तक भी सप्लाई बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों के फोन घनघनाने शुरू किए, लेकिन किसी ने भी फोन उठाना सही नहीं समझा। जिस कारण उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशान होना पड़ा।
दिल्ली रोड स्थित 33 केवीए की लाइन में मंगलवार की शाम करीब 7:30 बजे फाल्ट हो गया। फाल्ट की वजह से दिल्ली रोड बिजली घर की सप्लाई ठप हो गई।
11 बजे तक भी सप्लाई सुचारू न होने पर घरों में लगे इनवर्टर भी डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों को फोन किया लेकिन किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।
जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि करीब 12 बजकर 30 मिनट पर फाल्ट दुरुस्त कर सप्लाई को बहाल कर दिया। तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली
[banner id="981"]