
हापुड़- खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच पर मुकदमा दर्ज
धौलाना (हापुड़), 21 जून — जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में खेत की डोल (मेड़) बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, 18 जून को इसरार पुत्र अलीशेर अपने भाई जरशेर और पुत्र फरहान के साथ खेत पर जा रहा था। उसी दौरान रियासत का पुत्र शौकत अपने बेटों के साथ खेत की डोल बना रहा था, जिसकी मिट्टी इसरार के खेत में गिर रही थी। इस पर जब इसरार ने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट में बदल गया।
लाठी-डंडों से किया हमला
आरोप है कि शौकत के बेटों आसिफ, बिलाल और सुहेल ने लाठी-डंडों से इसरार और उसके साथियों पर हमला कर दिया। हमले में घायल लोगों का उपचार कराया गया और बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
पुलिस कार्रवाई
थाना धौलाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।