बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम यात्रा रूट पर सफर नहीं आसान, लापरवाही से जा सकती है जान
Traveling on Badrinath-Kedarnath Char Dham Yatra route is not easy, carelessness can result in loss of life.
उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं।
मानूसन में बरसात के बाद खराब सड़कें और मलबे के ढेर की वजह से चार धाम यात्रा रूट पर सफर कठिन हो गया है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है
कि चार धाम यात्रा रूट पर सफर करते वक्त वे सतर्क रहें। ऋषिकेश-बदरीनाथ ऑल वेदर हाईवे पर वाहन चलना मुश्किल हो गया है।
अभी तक हाईवे से न तो मलबे के ढेर साफ हुए हैं और न ही हाईवे के धंसे हिस्सों की मरम्मत हो पाई है। विभिन्न स्थानों पर हाईवे संकरा हो गया है।
इससे जाम लग रहा है और मंजिल तक पहुंचने में दोगुना समय लग रहा है। अक्तूबर में चारधाम यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
यात्रियों को दिनभर जाम झेलना पड़ रहा है। ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच आठ स्थानों देवप्रयाग, तीनधारा, सौणपानी, गूलर, कौडियाला, व्यासी, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी में भारी मलबा हाईवे पर होने से वाहन निकालना काफी जोखिमभरा बन गया है।