देश में रफ्तार क्रांति, सभी स्टेशनों से गुजरेगी वंदेभारत, रेलवे ने इस महाशक्ति से मिलाया हाथ!
Speed revolution in the country, Vande Bharat will pass through all the stations, Railways joins hands with this superpower!
सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस आज यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनती जा रही है. यही वजह है कि मौजूदा समय वंदेभारत की देश के विभिन्न रूटों पर 70 सर्विस शुरू हो चुकी हैं.
भारतीय रेलवे की योजना इस ट्रेन को सभी प्रमुख रूटों पर चलाने की है, यानी यह ट्रेन सभी बड़े स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे अधिक से अधिक यात्री इस चमचमाती ट्रेन से सफर का आनंद उठा सकेंगे. इसके लिए देश ने महाशक्ति से हाथ मिलाया है.
प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक साथ 9 वंदेभारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस तरह 33 वंदेभारत का संचालन हो रहा है. दो ट्रेनें रिजर्व में रखी गयी हैं. वंदेभारत की सर्विस की बात करें तो आना जाना मिलकर 70 सर्विस शुरू हो चुकी हैं. मौजूदा समय पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. कई राज्यों में कई कई वंदेभारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है.