
क्या पटरी पर रखे पत्थरों और सिक्कों से पलट सकती है ट्रेन?
Can a train overturn due to stones and coins placed on the tracks?
देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने ट्रेन की पटरियों पर पत्थर रखे थे
इसके अलावा कुछ लोहे के रॉड भी पटरियों के बीच फंसाए हुए थे लोको पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया उन्होंने ट्रेन रोकी और पटरी को साफ किया
करीब 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या पटरी पर पत्थर रखने से ट्रेन पलट सवकती है
आइए हम आपको बताते हैं
कैसे कुछ लोगों ने ट्रेन को डिरेल करने के लिए कई पत्थरों को ट्रैक पर रख दिया था ट्रेन इन पत्थरों पर नहीं चढ़ी और उससे पहले ही इन्हें हटा लिया गया
पत्थर से पलट जाएगी ट्रेन?
अब उस सवाल पर आते हैं कि पटरी पर रखे हुए पत्थरों से ट्रेन पलट सकती है या नहीं दरअसल ट्रेन का वजन काफी ज्यादा होता है, ऐसे में ये मुमकिन नहीं है
कि पटरी पर रखे छोटे पत्थरों की वजह से वो पलट जाए ट्रेन के वजन से ये पत्थर तुरंत ही मिट्टी में तब्दील हो जाएंगे
और ट्रेन तेजी से आगे बढ़ जाएगी अगर कोई बड़ा पत्थर रखा गया है तो उससे ट्रेन को नुकसान पहुंच सकता है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था
[banner id="981"]