(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर सौंदर्यकरण और जीर्णोद्वार का कार्य तेजी से चल रहा है | जल्द ही यहां रेल यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी | एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे |
https://hapurhulchul.com/?p=18384
रेलमार्ग का प्रमुख स्टेशन (main railway station)
हापुड़ रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुरादाबाद, मेरठ-खुर्जा रेलमार्ग का प्रमुख स्टेशन है | यहां प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है | सैकड़ों यात्री दिल्ली, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, गाजियाबाद, साहिबाबाद, बरेली के अलावा अन्य शहरों के लिए यात्रा करते हैं | अमृत भारत योजना के तहत यहां रेलवे स्टेशन पर कार्य चल रहा है | हापुड़ के साथ साथ गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर भी विकास कार्य तेजी से चल रहा हैं |
कुल मिलकर कितनी लिफ्ट लगेंगी (How many lifts will be required in total)
वर्तमान में हापुड़ जंक्शन पर पांच प्लेटफार्म बने हुए हैं | इन प्लेटफार्म तक यात्रियों को पहुंचने के लिए अंडरपास या फिर फुटओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ता है | अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर-तीन और चार पर एक लिफ्ट लगेगी | इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर-चार व पांच पर भी एक लिफ्ट लगेंगी | जबकि एक लिफ्ट स्टेशन के दूसरे छोर से आने वाले यात्रियों के लिए लगाई जाएगी | जबकि एक लिफ्ट फुटओवरब्रिज के प्रारंभ होते ही लगाई जाएगी | कुल मिलाकर चार लिफ्ट लगेंगी |
जानिए कितने एस्केलेटर बनेगे (Know how many escalators will be built)
यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से नीचे उतारने के लिए एस्केलेटर भी बनाया जाएगा | इसके अलावा एक एस्केलेटर हापुड़ जंक्शन के प्रवेश द्वार पर भी बनाया जाएगा | एस्केलेटर बनने के बाद यात्रियों को ऐसी अनुभूति होगी कि वह एयरपोर्ट या फिर मेट्रो स्टेशन पर आए हों | लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के बाद बिना किसी कारण यात्री स्टेशन परिसर पर नहीं घूम सकेंगे | इसके लिए उन्हें प्लेटफार्म टिकट लेकर घूमना होगा |
आईओडब्लू वीके त्यागी ने बताया कि (IOW VK Tyagi told that)
रेलवे के आईओडब्लू वीके त्यागी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत हापुड़ जंक्शन पर चार लिफ्ट और एस्केलेटर बनाने का काम जल्द ही शुरू कराया जाएगा | केंद्र सरकार ने काम समाप्त करने की जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ही काम पूरा कराया जाएगा | इस संबंध में निर्माण कार्य कर रही कंपनियों और उनके अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है | आने वाले दिनों में हापुड़ जंक्शन बेहतर जंक्शन बन जाएगा |
[banner id="981"]