धान व्यापारियों द्वारा किसान से आढ़त काटने पर भड़के किसानों का प्रदर्शन
Demonstration of farmers angry over paddy traders cutting commission from farmers
किसानों की धान की बिक्री चल रही हैं आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण स्वयं अपनी धान लेकर हापुड़ मंडी पहुँचे वहाँ पर उन्होंने देखा की किसानों से दो परसेंट की आडत ली जा रही है
जबकि शासन के स्पष्ट आदेश है की किसानो से कोई भी आडत नहीं ली जाएगी दुसरा मंडी इंस्पेक्टर से पुछा की आज का किया रेट खुला है तो इन्सपेक्टर ने बताया की 3561- रूपये खुला है
जबकि मंडी में सभी किसानों को 3451- रूपये कुन्तल से बताया गया ओर उसी के हिसाब से किसानों को पर्चे दिये गये तीसरा शासन के स्पस्ट आदेश है
कि किसानो शिकस आर दिया जाएगा, लेकिन किसी भी किसान को बिल व सिकस आर नहीं दिया गया चोथा एक बोरी में किसान को 60 किलो के पैसे दिए जा रहे हैं
लेकिन जबकि किसान से इकसठ किलो तीन सो ग्राम (61.300gm) वजन लिया जा रहा पाँचवा मंडी में जो धर्म काटा लगा हुआ है एक सप्ताह से ख़राब बताया गया जो ग़लत है
ज़िलाध्यक्ष पवन हूण जी ने जब ये मंडी में कमी देखी तो उन्होंने संगठन के सदस्यों को फ़ोन करके बुलाया ओर सचिव मैडम के पास गये मैडम व इन्सपेक्टर इन विषयों पर कोई भी जवाब नहीं दे पाये
इस प्रकार से किसानों के साथ मंडी के अधिकारी व आड़ती मिलकर लूट रहे जो करोड़ों का घोटाला है मंडी सचिव ने दो दिन का समय माँगा है
इस पुरे प्रकरण की तह तक जाने काज़िलाध्यक्ष ने कहा की हम इन्सपेक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए दो दिन की हम आपकी बात मानते अगर किसानों से हुई लूट का पैसा किसानों को आप वापस नहीं कराते तो दो दिन बाद हम यही पर धरना देंगे
[banner id="981"]