जनपद हापुड़ की 12वीं वर्षगांठ…….
-मनोज वाल्मीकि को राज्यसभा सांसद ने दी बधाई
12th anniversary of Hapur district…… Rajya Sabha MP congratulated Manoj Valmiki
हापुड़ को जनपद बनाने की मांग सर्वप्रथम मनोज वाल्मीकि ने उठाई थी
राज्यसभा सांसद का पटका व माला पहनाकर किया स्वागत
बसपा सुप्रीमो ने 28 सितंबर 2011 को हापुड़ को जिला घोषित किया था
हापुड़ पापड़ नगरी के नाम से देश व विदेश में विख्यात हापुड़ को जनपद का गौरव प्राप्त होने की 12वीं वर्षगांठ पर राज्यसभा सांसद ने सर्वप्रथम हापुड़ को जिला बनाने की मांग उठाने वाले,उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
हापुड़ को जनपद घोषित किया था
आपको बता दें,उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री,बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 28 सितंबर 2011 को हापुड़ को जनपद घोषित किया था। हापुड़ को जिला बने 12 वर्ष हो चुके हैं। प्रतिवर्ष 28 सितंबर को जनपदवासियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। हापुड़ को जिला बनाने की प्रथम मांग उठाने वाले, मुख्यमंत्री के लखनऊ आवास पर आत्मदाह करने की घोषणा करने वाले उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने कहा आज जनपद बने 12 वर्ष हो चुके है,जनपद बनने के बाद से हापुड़ का तेजी के साथ विकास हो रहा है। आने वाले समय में एनसीआर क्षेत्र में जनपद हापुड़ की अलग पहचान होगी।
हापुड़ जनपद की वर्षगांठ की बधाई दी
गुरुवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी में यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि के निवास पर पहुंच,और उन्होंने मनोज वाल्मीकि को मिठाई खिलाकर हापुड़ जनपद की वर्षगांठ की बधाई दी। इसके बाद मनोज वाल्मीकि ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को महर्षि वाल्मीकि का चित्र भेंटकर,पटका व माला पहनाकर स्वागत किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने बताया
यूपी सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एचपीडीए का 2031 का मास्टर प्लान शीघ्र से शीघ्र लागू कराने,धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड़ में शामिल कर इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र घोषित कराने,नगर पालिका परिषद हापुड़,नगर पालिका परिषद पिलखुवा,नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर,नगर पंचायत बाबूगढ़ का सीमा विस्तार व धौलाना सिंभावली बक्सर ब्रजघाट बहादुरगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने,बृजघाट का हरिद्वार और बनारस की तर्ज पर विकास कराने,गुलावठी को तहसील का दर्जा दिलाने,बीबीनगर ब्लाक और स्याना तहसील को जनपद हापुड़ में शामिल कराने की मांग लखनऊ में मिलकर शीघ्र की जायेगी।
[banner id="981"]