नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश तोमर का पूरे जनपद में हुआ भव्य स्वागत
Newly appointed District President Naresh Tomar received a grand welcome in the entire district.
आज जिला कार्यालय हापुड़ से प्रारंभ हुआ जिला अध्यक्ष नरेश काफिला सर्वप्रथम एचपीडीए चौराहे पर जय भगवान शर्मा के नेतृत्व में स्वागत हुआ सर्वप्रथम बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया वहां पर मनोज बाल्मीकि के नेतृत्व में स्वागत हुआ
उसके उपरांत चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर मालाए अर्पण किया योगेंद्र पंडित के नेतृत्व में आर्य नगर के बाहर भव्य स्वागत किया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंडल अध्यक्ष सिंघल की अध्यक्षता में स्वागत किया गया
पक्का बाग चौराहा पर विनीत दीवान की अध्यक्षता में स्वागत किया गया सरकारी अस्पताल पर ओबीसी मोर्चे ने स्वागत किया निजामपुर तिराहे पर चौधरी योगेंद्र भूमि विकास अध्यक्ष के अध्यक्षता में स्वागत हुआ
बाबूगढ़ थाने पर पदम प्रधान वी आकाशदीप चौधरी के नेतृत्व में स्वागत हुआ उपेड़ा में राजीव सिरोही के नेतृत्व में स्वागत हुआ
आरके फार्म हाउस पर सतपाल यादव व गौरव चौधरी के नेतृत्व में स्वागत हुआ सिंभावली में महिला मोर्चे की अध्यक्ष डॉक्टर पायल गुप्ता व नीलम सिंह के नेतृत्व में स्वागत हुआ हरोडा मोड़ पर परमजीत प्रधान के नेतृत्व में स्वागत हुआ
गढ़ टोल टैक्स पर पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक पाल के नेतृत्व में स्वागत हुआ उसके उपरांत जिला अध्यक्ष समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मोक्षदायिनी मां गंगा के घाट पर पहुंचे जहां पर गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी द्वारा स्वागत किया गया
तथा मां गंगा में दुग्ध की धार चढ़कर जिला अध्यक्ष ने सम्पूर्ण जिले के लिए कुशल मंगल की कामना मांगी।
इस अवसर पर हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर सदर विधायक विजयपाल आडती गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया जिला महामंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया श्यामेंद्र त्यागी
मोहन सिंह पुनीत गोयल जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।