बुलंदशहर/रिपोर्ट जावेद खान
लिखित शिकायत देने के बाद भी उल्टा भारतीय किसान यूनियन युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करने का आरोप
Even after giving a written complaint, on the contrary,
the national president of Bharatiya Kisan Union Yuva was
accused of filing a case.
बुलंदशहर : मुकदमा दर्ज होने पर क्या बोले भारतीय किसान यूनियन भानू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया की उन्होंने बीते 8 अगस्त 2023 को जहांगीराबाद स्थित एक जमीन का एग्रीमेंट 15 लाख रुपए बीघा में अपनी माता जी के नाम कराया था जिस किसान से उन्होंने वह जमीन ली थी तय अनुसार उन्होंने उसका पेमेंट भी चेकों के माध्यम से बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दे दिया था। बताया कि उसके अलावा भी उन्होंने करीब 6 लाख रुपए जमीन की बकाया राशि भी दे दी।
लेकिन एक दबंग किस्म के व्यक्ति जो हिस्ट्री सीटर भी है कई सारे मुकदमे उसपर दर्ज हैं उसके दबाव के चलते जिन किसानों से जमीन ली थी वह उनको ना तो जमीन की रजिस्ट्री करने दे रहे हैं और ना उनके पैसे वापस कर रहे हैं। और उल्टा ही जहांगीराबाद कोतवाली इंचार्ज आईपीएस आदित्य बंसल ने दबंगों से मिली भगत कर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप गुड्डू का कहना
जबकि उक्त मामले में उन्होंने पहले ही कई लोगों के खिलाफ नाम दर्ज लिखित शिकायत कोतवाली जहांगीराबाद में पहले दी थी लेकिन कोतवाली इंचार्ज प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल उनके शिकायत पर कोई संज्ञान ना लेते हुए उल्टा दबंगों से मिली भगत कर उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया वह भी उन लोगों के कहने से जिनका इस जमीन से कोई लेना देना ही नहीं है। भारतीय किसान यूनियन भानू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप गुड्डू का कहना है कि वह जहांगीराबाद कोतवाली इंचार्ज आईपीएस आदित्य बंसल के खिलाफ उक्त मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आदेश अनुसार संगठन के पदाधिकारी के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने जा रहे हैं।
कुलदीप गुड्डू का यह भी कहना
लेकिन उन्हें डर है कि थाना जहांगीरबाद कोतवाली इंचार्ज प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य बंसल दबंगों से मिली भगत कर उनके साथ कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी आईपीएस आदित्य बंसल की होगी। कुलदीप गुड्डू का यह भी कहना है कि पूरे मामले की शिकायत उन्होंने जनपद की आला अधिकारियों से भी की है लेकिन उसे पर आज तक भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है।