प्राधिकरण की टीम ने बाबूगढ़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
Authority team demolished illegal plotting in Babugarh area
हापुड़ में हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को बाबूगढ़ क्षेत्र में करीब 39100 वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने कुल नौ अवैध निर्माण में कार्रवाई की है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।
हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में पुलिस बल के सहयोग से 9 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। टीम ने नया बाईपास बाबूगढ़ रोड पर नृपेंद्र राणा व कासिम अली की 3400 वर्ग मीटर, बछलौता रोड नया बाईपास के पास प्रदीप गुप्ता, सुदेश पाल की 6700 वर्ग मीटर, चक्रसेनपुर बाबूगढ़ में राजीव कुमार की 4000 वर्ग मीटर, शहापुर जट्टा किठौर रोड, कुचेसर चौपला पर कल्लू मल व देवेंद्र की 5000 वर्ग मीटर के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
[banner id="981"]