JMS ग्रुप में सात दिवसीय बीसीए कोर्स के ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
Orientation cum induction program of seven days BCA course organized in JMS Group
हापुड स्थानीय जेएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में बीसीए कोर्स के सात दिवसीय ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2023 24 के नव प्रवेश इस छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 17 अगस्त 2023 से 24 अगस्त 2023 तक प्रारंभ किया गया
ओरियंटेशन कम इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर माननीय एसडीएम बतौर मुख्य अतिथि शुभम श्रीवास्तव ,जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के माननीय मैनेजमेंट डा० आयुष सिंघल ,प्रबंधक निर्देशक जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस डॉक्टर रोहन सिंगल सचिव ,जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गौतम
महानिदेशक जेएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ,जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ,जेएमएस ग्रुप के प्राचार्य डॉ धीरज कुमार एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन सत्र में संस्थान के माननीय प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आयुष सिंहल एवं सचिव डॉ रोहन सिंहल मैं सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया।
जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने स्वागत संबोधन देते हुए अपने व्याख्यान में ओरियंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को सात दिवसीय शैक्षणिक गतिविधि में गंभीरता से भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने ओरियंटेशन को सभी छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान करार दिया जिससे के सभी विद्यार्थी अपने पूर्व ज्ञान का स्मरण करते हुए स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों का गहनता से अध्ययन कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने व्याख्यान देते हुए कहा की ओरियंटेशन एक ऐसा लघु शैक्षणिक कार्यक्रम है जो नव प्रवेशित इस छात्र-छात्राओं के लिए एक नए शैक्षणिक वातावरण को सृजित करता है
ALSO WATCH OFFERS
तथा सभी प्राध्यापक गण अपने-अपने पाठ्यक्रमों विषयों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए अपने शिक्षक धर्म का पूर्ण रूप से पालन करेंगे तथा साथ ही सभी छात्राओं को नई दिशा एवं दशा भी प्रदान करेंगे।
जेएमएस ग्रुप के प्राध्यापक विशाल त्यागी ने सभागार में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय की महत्व पर प्रकाश डालते हुए जेएमएस ग्रुप की सभी शैक्षणिक सांस्कृतिक प्लेसमेंट खेलकूद तथा प्रशासनिक गतिविधियोंका बेहतरीन प्रस्तुतीकरण देते हुए सभी छात्राओं एवं अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में जेएमएस ग्रुप के प्राचार्य डॉ धीरज कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया।