भाकियू संघर्ष के राष्टीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
National President of Bhakiyu Sangharsh received a grand welcome
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की एक महापंचायत ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में हुई जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर का ढोल नगाड़ों और d j से भव्य स्वागत किया गया
संगठन विस्तार करते हुए 150 लोगों ने संगठन की सदस्यता ली सरनजीत गुर्जर ने कहा कि आज किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल में किसनो की सिंचाई की बिजली मुक्त करने का वादा किया था
लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर गई और आज किसान को बिजली का बिल देना पड़ रहा है उधर सिंभावली शुगर मिल किसानों को भुगतान नहीं कर रहा है और दिवालिया घोषित होने की कगार पर है क्षेत्र में गढ़ गंगा खादर क्षेत्र में बाढ़ आ गई है
https://amzn.to/3OIH9bdhttps://amzn.to/3OIH9bd
वहां के स्थानीय आदमी भुखमरी की कगार पर है लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और केवल निरीक्षण और आश्वासन पर ही निर्भर है मैं बता देना चाहता हूं
की सरकार ने अगर अपना रवैया नहीं बदला तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी किसानों का अपमान किसानों की अनदेखी भारतीय किसान यूनियन संघर्ष बर्दाश्त नहीं करेगी
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी राष्ट्रीय महासचिव सुधीर त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदेश प्रधान जी मंडल उपाध्यक्ष सुनील शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित प्रधान सुशील प्रधान युवा जिलाध्यक्ष तनुज त्यागी सलीम आसिफ संजीव प्रधान जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रधान रहे कार्यक्रम का संचालन मास्टर ब्रह्मपाल नागर ने किया है